जनवरी 2015 को छत्‍तीसगढ़ के लोक कलाकारों की प्रस्‍तुति

फोटो http://dprcg.gov.in से साभार

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के लोक-कलाकारों ने सौजन्य मुलाकात की। इन कलाकारों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में राजपथ पर छत्तीसगढ़ के ‘बस्तर दशहरे की मनोरम झांकी के साथ लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया था। लोक कलाकारों ने प्रधानमंत्री के समक्ष लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बस्तर की लोक संस्कृति के प्रतीक के रूप में गौर सिंग से बना मुकुट और तम्बूरा भेंट किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोक नर्तक दल के प्रमुख श्री रिखी क्षत्रिय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री श्री मनोहर पार्रिकर, रक्षा राज्य मंत्री श्री राव इन्द्रजीत सिंह और रक्षा सचिव श्री आर.के.माथुर भी उपस्थित थे।