|
फोटो http://dprcg.gov.in से साभार |
सूरजकुंड मेले में छत्तीसगढ़ की कला व लोक संस्कृति के विभिन्न रंगों प्रदर्शन हुआ। प्रदेश के आदिवासी अंचलों के लोक कलाकारों की प्रस्तुति पंथी नृत्य, मांटी मांदरी नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति ने वहां उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।